छत्तीसगढ़ में ओलों भरी बरसात:रायपुर, बिलासपुर सहित अधिकांश जिलों में तेज बरसात के साथ ओले भी गिरे, 30 तक ऐसे ही मौसम का अंदेशा: दिसम्बर की सबसे भारी बरसात
रायपुर: 24 घंटे में 64.1 मिमी वर्षा का रायपुर में था आलटाइम रिकॉर्ड, पिछले 12 घंटों में 66 मिमी पानी बरसा, आज भी आसार रायपुर में बीती रात इस तरह की बरसात हुई। लोगों को याद नहीं कि आखिरी बार दिसम्बर में ऐसी बरसात उन्होंने नहीं देखी। चक्रवाती हवाओं की वजह से छत्तीसगढ़ में मंगलवार…