Singer KK Wife: कौन है केके की पत्नी? जिन्हें हमेशा के लिए अकेला छोड़ गए सिंगर, करती हैं ये काम
53 की उम्र में बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके का निधन हो गया. कृष्णकुमार कुन्नथ पश्चिम बंगाल में अपने लाइव शो पर गए थे. एक्टर को शो के बाद दिल का दौरा पड़ा और अस्पताल ले जाते हुए उनकी मौत हो गई. केके की मौत का सदमा उनकी पत्नी को बर्दाश्त नहीं हो रहा है….