दुर्ग में गर्ल्स हॉस्टल के कमरों में मिला खुफिया कैमरा:BSP के कर्मचारी ने फॉल सीलिंग की लाइट में किया था फिट, मोबाइल पर देखता था एक्टिविटीज
भिलाई:दुर्ग जिले में स्थित एक निजी गर्ल्स हॉस्टल में संचालक ने खुफिया सीसीटीवी लगाकर रखा था। जैसे ही वहां रह रही लड़कियों को इसके बारे में पता चला तो बवाल खड़ा हो गया। संचालक भिलाई स्टील प्लांट का एक कर्मचारी है। उसने मामले को दबाने की पूरी कोशिश की, लेकिन लड़कियां नहीं मानी और सीधे…