Mumbai: ‘लव जिहाद’ के खिलाफ हिंदूवादी संगठनों ने निकाली विशाल रैली, कई नेता और विधायक हुए शामिल

Mumbai News: कार्यकर्ताओं ने ‘लव जिहाद’ के खिलाफ नारेबाजी की और धर्मांतरण रोधी कानून बनाने और धर्म के नाम पर जमीन हड़पने पर कार्रवाई की मांग की. मार्च के रास्ते में पुलिस तैनात किया गया था.

Maharashtra News: दक्षिणपंथी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने ‘लव जिहाद’ (Love Jihad) के खिलाफ रविवार को मध्य मुंबई (Mumbai) में एक विशाल रैली निकाली और धर्मांतरण रोधी (Religious Conversion) कानून बनाने और धर्म के नाम पर जमीन हड़पने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) (RSS), बजरंग दल (Bajrang Dal) और विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) (Vishwa Hindu Parishad) जैसे दक्षिणपंथी संगठनों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मार्च निकाला. सकल हिंदू समाज द्वारा आयोजित हिंदू जन आक्रोश मार्च, मध्य मुंबई में दादर के शिवाजी पार्क से शुरू हुआ और चार किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करते हुए परेल के कामगार मैदान में समाप्त हुआ. इसमें हजारों लोग शामिल हुए. इस दौरान लोग भगवा रंग में दिखाई दिए.

कई नेता और विधायक हुए शामिल
कार्यकर्ताओं ने ‘लव जिहाद’ के खिलाफ नारेबाजी की और धर्मांतरण रोधी कानून बनाने और धर्म के नाम पर जमीन हड़पने पर कार्रवाई की मांग की. रैली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के शिवसेना गुट के कई नेता और विधायकों ने भी हिस्सा लिया. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए मार्च के रास्ते में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था.

क्या कहा था डिप्टी सीएम फणनवीस ने
दक्षिणपंथी संगठनों के कार्यकर्ता ‘‘लव जिहाद’’ शब्द का इस्तेमाल मुस्लिम पुरुषों पर हिंदू लड़कियों को बहला-फुसलाकर शादी के जरिये धर्मांतरण कराने का षड्यंत्र रचने का आरोप लगाने के लिए करते हैं. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस ने पिछले दिसंबर में कहा था कि सरकार ‘लव जिहाद’ पर अन्य राज्यों द्वारा बनाए गए कानूनों का अध्ययन करेगी और उचित निर्णय लेगी. बता दें कि पिछले कुछ समय से धर्मांतरण और लव जिहाद का मुद्दा काफी गर्माया हुआ है. इसे लेकर तमाम हिंदूवादी संगठन आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं. इसे लेकर कानून बनाने की मांग की जा रही है.

 

 

newtraffictail
Author: newtraffictail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FOLLOW US

Live Cricket

POll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

TRENDING NEWS

Advertisement

GOLD & SILVER PRICE

Rashifal