Korean Skincare Products in India: दुनियाभर में इन दिनों दक्षिण कोरिया ब्यूटी प्रॉडक्ट्स की डिमांड बढ़ती जा रही है. भारत भी इस चलन से अछूता नहीं है. इन दिनों भारतीय लोग कोरियाई ट्रेंड्स के दीवाने हैं. आज हम आपको 5 ऐसे कोरियाई स्किन केयर प्रॉडक्ट्स के बारे में बताते हैं, जो भारत में खूब लोकप्रिय हो रहे हैं.
यह क्ले मिट्टी से बना एक प्रकार का लेप होता है. इस लेप को चेहरे पर लगाया जाता है. जब आप इस लेप को अपने फेस पर लगाते हैं तो यह आपको स्पा मसाज की फीलिंग देता है. कुछ देर तक चेहरे पर लगाने के बाद इस क्ले मास्क को धोकर हटाया जा सकता है. यह क्ले मिट्टी Kaolin और Bentonite से बनी होती है. इसे लगाने से चेहरे के छिद्रों पर जमी गंदगी को साफ कर देता है और आपके चेहरे पर ज्यादा रौनक लाता है.
होंठों की देखभाल के लिए बनाया गया यह कोरियाई उत्पाद भी खासी डिमांड में है. यह एक प्रकार की क्रीम होती है, जिसका निर्माण वाटर साइंस का इस्तेमाल करके किया गया है. दावा है कि इसके इस्तेमाल से होंठ अधिक खूबसूरत और चिकने हो जाते हैं. इसे लगाने से होंठों पर बनने वाली सूखी पपड़ी बननी बंद हो जाती है. इस लिप केयर प्रॉडक्ट में वेनिला और बेरी की सुगंध आती है.
चेहरे के पिंपल्स को हटाने के लिए इस Cosrx मास्टर पैच का निर्माण किया गया है. इस कोरियाई प्रॉडक्ट की भी भारत समेत दुनिया में मांग बढ़ रही है. दावा है कि यह पैच लगाने के बाद रातभर में ही चेहरे को मुहांसे खत्म हो जाते हैं और बैक्टीरिया को भी बढ़ने से रोक देता है. यह प्रॉडक्ट चेहरे की अशुद्धियों को खींचकर बाहर कर देता है, जिससे फेस पर पिंपल नहीं बन पाते.
यह प्रॉडक्ट भी चेहरे की अशुद्धियों को दूर कर फेस पर निखार लाने के लिए डिजाइन किया गया है. शीशी में आने वाला यह जूसी प्रॉडक्ट है. इस कोरियाई उत्पाद में विटामिन सी का इस्तेमाल किया गया है. जिससे आपकी स्किन और भी चमकदार हो जाती है. यह एक इको-फ्रेंडली, शाकाहारी ब्यूटी प्रोडक्ट है. दावा है कि इसके निर्माण में प्राकृतिक तत्वों का इस्तेमाल किया गा है. यह एक प्रकार का हल्के सूखे तेल का काम करता है, जिससे बॉडी पर ग्लो आ जाता है.
यह चावल के अर्क से बनी एक क्रीम है, जो झुर्रियों को रोककर बढ़ती उम्र को थामने का काम करती है. यह क्रीम बॉडी में जल्द ही अवशोषित हो जाती है और स्किन को फुलाकर हाइड्रेट कर देती है. जिससे आपकी बॉडी दमकने लगती है. यह प्राकृतिक क्रीम एक प्रकार के मॉस्चराइजर का भी काम करती है. इस क्रीम में फूलों की भीनी-भीनी खुशबू आती रहती है.
