वरुण धवन (Varun Dhawan) एक स्टार किड हैं लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपने दम पर इस इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई. एक्टर की जिंदगी काफी शाही है और आज हम उनकी कई बेशकीमती संपत्तियों पर एक नजर डालते हैं जो उनके शानदार जीवन का हिस्सा हैं.
वरुण धवन (Varun Dhawan) को अपने सुपर व्हील्स बहुत पसंद हैं और उनके पास एक शानदार कार कलेक्शन है. अभिनेता के पास अपने गैरेज में कई लग्जरी कारें खड़ी हैं, जिनमें शक्तिशाली एसयूवी ऑडी क्यू7 भी शामिल है, जिसकी कीमत 89.90 लाख रुपये है. ‘जुड़वा 2’ अभिनेता के पास 88
लाख रुपये की मर्सिडीज-बेंज GLS 350d 4Matic भी है. इसके अलावा वरुण धवन के पास लैंड रोवर LR3 भी है जिसकी कीमत 59 लाख रुपये है.
इतनी कूल कारों के अलावा, वरुण (Varun Dhawan) के पास एक रॉयल एनफील्ड बाइक भी है जिसकी भारत में कीमत 2.40 लाख रुपये है. टाइम्स नाउ के अनुसार, वरुण धवन के पास क्वाड बाइक पोलारिस स्पोर्ट्समैन 850 भी उनके गैरेज में खड़ी है.

