महाराष्ट्र पुलिस की सख्ती के बावजूद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) चीफ राज ठाकरे अजान के दौरान दोगुनी आवाज में हनुमान चालीसा बजाने के फैसले पर अड़े हुए हैं। विवाद के बीच राज ठाकरे ने बाला साहेब का एक पुराना वीडियो शेयर किया है, इसमें बाला साहेब सरकार आने पर मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की बात कह रहे हैं।
इस वीडियो में बाला साहेब कहते हैं, ‘जिस समय मेरी सरकार महाराष्ट्र में आएगी उस समय रास्ते में हो रहे नमाज को बंद करवाएं बिना हम नहीं रहेंगे। धर्म ऐसा होना चाहिए जो राष्ट्रहित के आड़े ना आए। हमारे हिंदू कुछ गलत करते हैं तो मुझे आकर बताओ, उस पर हल निकालेंगे, लाउडस्पीकर मस्जिद से नीचे आएंगे।’
महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद पर अपडेट
- दोपहर 1 बजे मनसे चीफ राज ठाकरे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे।
- बुलढाणा में मनसे कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज, कई हिरासत में लिए गए।
- नवी मुंबई की सानपाड़ा पुलिस ने शहर अध्यक्ष योगेश शेटे को हिरासत में लिया।
- पुणे के खालकर चौक पर हंगामा कर रहे मनसे कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया।
- सोलापुर में एमएनएस कार्यकर्ताओं ने मस्जिद के सामने हनुमान चालीसा पढ़ने की कोशिश
- धारावी में मनसे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में किया, मस्जिद के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का कर रहे थे प्रयास।
औरंगाबाद में राज पर केस, गिरफ्तारी संभव
इधर राज ठाकरे पर औरंगाबाद में भड़काऊ भाषण का केस भी दर्ज हो गया है। अब उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटकती नजर आ रही है। इसके बावजूद उन्होंने MNS कार्यकर्ताओं से अपनी ताकत दिखाने को कहा है। इसके बाद ठाणे के चारकोप इलाके में सुबह 5 बजे नमाज के दौरान MNS कार्यकर्ताओं ने लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाया।
वहीं, नासिक में नमाज के दौरान हनुमान चालीसा बजाने पर 7 महिला कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है। इसके अलावा बांद्रा, भिवंडी और नागपुर में भी अजान के दौरान हनुमान चालीसा बजाने की जानकारी सामने आई है। नागपुर में संवेदनशील इलाकों में 7 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
महाराष्ट्र में नहीं चलेगा किसी का अल्टीमेटम: राउत
मनसे के आज के आंदोलन को नौटंकी करार देते हुए शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा,’राज ठाकरे को बालासाहेब को समझने की जरूरत। राज्य में लाउड स्पीकर को लेकर कानून का उल्लंघन नही हुआ है। सीएम उद्धव को दूसरे की सलाह की जरुरत नही है। यहां कानून का राज चलता है और किसी का अल्टीमेटम नहीं चलेगा।’ राउत ने आगे कहा कि शिवसेना को हिंदुत्व सिखाने की जरूरत नही है। हमारी सांसे आज भी बालासाहेब के विचारों पर चलती है। वे दिमाग ठिकाने पर रखकर लाउड स्पीकर पर बात करें। बाला साहेब का साथ छोड़ने वाले, शिवसेना को हिंदुत्व न सिखाएं।
राज ठाकरे का मैसेज- हिंदुओं की ताकत दिखाएं
सोशल मीडिया वायरल एक मैसेज में राज ने सभी नागरिकों से एक हिंदू की ताकत दिखाने को कहा। इसके अलावा यह भी कहा कि यह अभी नहीं होगा, तो कभी नहीं होगा। राज ठाकरे ने कहा, ‘मैं सभी हिंदुओं से अपील करता हूं कि अगर 4 मई को आप लाउडस्पीकरों से अजान सुनते हैं, तो इसका जवाब उन जगहों पर लाउडस्पीकरों पर हनुमान चालीसा बजाकर दें। तभी उन्हें इन लाउडस्पीकरों की तकलीफ का एहसास होगा।’
लाउडस्पीकर बजता सुनें तो 100 नंबर पर करें शिकायत
उन्होंने आगे कहा कि हिंदू त्योहार, स्कूलों और अस्पतालों के सामने साइलेंट इलाकों में बैन के बावजूद मस्जिदों को इस तरह के प्रतिबंधों से छूट दी गई है। उन्होंने कहा, ‘मैं सभी हिंदुओं से अपील करता हूं कि, उन्हें हनुमान चालीसा सुनाएं, सभी स्थानीय मंडल और सतर्क नागरिक इसके खिलाफ एक हस्ताक्षर अभियान शुरू करें और अगर कोई मस्जिदों को लाउडस्पीकर बजाते हुए सुनता है, तो स्थानीय पुलिस स्टेशन में हर दिन हस्ताक्षर के साथ अपील पत्र जमा करें। नागरिकों को रोज 100 नंबर डायल करना चाहिए और शिकायत दर्ज करानी चाहिए।’
हिंदुओं को मंदिर में लाउडस्पीकर बजाने के लिए परमिशन की जरूरत’
अपने बयान में राज ठाकरे ने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने लाउडस्पीकरों के लिए एक नियम तय किया था। यह आवाज 10 से 55 डेसिबल के बीच होनी चाहिए। कृपया ध्यान दें कि 10 डेसिबल का स्तर उन फुसफुसाहटों से संबंधित है जो हमारे बीच होती है। 55 डेसिबल का स्तर हमारे किचन में रखे मिक्सर की आवाज के बराबर है।’ उन्होंने कहा कि मस्जिदों को लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति दी है और अगर हिंदू मंदिरों में लाउडस्पीकर बजाना हो तो हमें रोज अनुमति लेने की जरूरत पड़ती है।
‘ये सड़क के बीच बैठकर ट्रैफिक जाम करते हैं’
मनसे प्रमुख ने मुसलमानों द्वारा सड़कों पर नमाज अता करने पर भी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा, ‘कौन सा धर्म प्रचार करता है, इकट्ठा होकर सड़कों के बीच में बैठकर प्रार्थना करता है और ट्रैफिक जाम का कारण बनता है? मुस्लिम समुदाय के लिए मेरे बयानों का यह मुख्य कारण है कि यह (लाउडस्पीकर) जनता को प्रभावित करने वाला एक सामाजिक मुद्दा है।’
सभी हिंदुओं को गिरफ्तार करें, इतनी जेलें नहीं’
राज ने आगे कहा, ‘मैं इस तथ्य को दोहराता हूं कि प्रत्येक नागरिक को एक हिंदू होने की ताकत का पता होना चाहिए। हमारे देश में (सभी) हिंदुओं को गिरफ्तार करने के लिए इतनी जेलें नहीं हैं।’ मनसे प्रमुख ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को यह भी याद दिलाया कि उनके दिवंगत पिता बाल ठाकरे ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर नीचे लाने की बात कही थी।
याद दिलाया बालासाहेब ठाकरे का बयान
राज ठाकरे ने कहा, ‘मैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से अपील करता हूं कि सालों पहले शिवसेना प्रमुख हिंदू हृदय सम्राट श्री बालासाहेब ठाकरे ने कहा था कि सभी लाउडस्पीकरों को बंद करने की जरूरत है। क्या आप इसका पालन करने जा रहे हैं, या आप गैर-धार्मिक शरद पवार का अनुसरण करने जा रहे हैं जो आपको सत्ता में रखने के लिए जिम्मेदार हैं? महाराष्ट्र के लोगों को बताएं कि क्या होने वाला है?’ आखिर में राज ने अपनी अपील को नए नारे के साथ समाप्त किया, ‘अभी नहीं तो कभी नहीं।’
मस्जिदों के बाहर तैनात रहेंगे RPI कार्यकर्ता
वहीं राज ठाकरे के आवाहन के बाद रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI-A) ने मस्जिदों के बाहर अपने कार्यकर्ताओं को तैनात रहने का निर्देश दिया है। पार्टी चीफ केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि अगर कोई मस्जिद से जबरदस्ती लाउडस्पीकर उतारने की कोशिश करेगा तो हम इसकी रक्षा करेंगे।
गड़बड़ी की आशंका के चलते मुंबई में 465 लोगों को शहर से बाहर भेजा गया
मुंबई पुलिस ने IPC की धारा 149 के तहत राज ठाकरे को नोटिस जारी किया है। मंगलवार को पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, पिछले एक महीने के दौरान शहर की 1,144 मस्जिदों में से 803 ने नियमानुसार लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति ले ली है।
मुंबई पुलिस ने राज ठाकरे के अल्टीमेटम को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक, बुधवार 4 मई को मुंबई में हंगामा करने के लिए और अशांति फैलाने के लिए बाहर से लोग आने वाले थे। इसलिए पुलिस ने मंगलवार को 855 लोगों को धारा 149 के तहत नोटिस दिया है। इनमें से 465 लोगों को CrPC की धारा 144 के तहत 15 दिन के लिए मुंबई से बाहर भेजा गया है।
CM ने महाराष्ट्र पुलिस को दी पूरी छूट
राज के इस आदेश के बाद मुंबई समेत पूरे राज्य में पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी पुलिस को छूट देते हुए कहा है कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को कंट्रोल करने के लिए किसी के आदेश का इंतजार नहीं करें। इस बीच मनसे कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी शुरू हो गई है।
