वर्धा – यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना वर्धा में गुरुवार 17 नवंबर को करला इस जगह पर हुई।। 10 वर्षीय पीड़िता अपने चीते bhai के साथ जनदिन के कार्यक्रम मे जा रही थी और DJ की आवाज़ मे भाई का हाथ छुट गया जिस से वह अकेली पड़ गई। उसे अकेला देखकर 24 वर्षीय आरोपी संतोष गोविंदा पवार ने अंधेरे का फायदा उठाया और उसे पास की झाड़ी में ले जाकर बेरहमी से प्रताड़ित किया। उक्त युवती ने सावंगी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। धारा 376 और बाल यौन शोषण अधिनियम की रोकथाम के तहत मामला दर्ज किया गया था। वहीं सावंगी थानेदार धनाजी जलक ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया और उसे पुलिस हिरासत में ले लिया गया.. इस अत्याचार के खिलाफ सभी पक्षों व सामाजिक संगठनों ने रविवार 20 तारीख को 11 बजे वर्धे में एक विशाल जनआक्रोश मार्च निकाला. . यह मार्च स्थानीय छत्रपति शिवाजी महाराज चौक से डॉ बाबासाहेब आम्बेडकर चौक तक निकाला गया. इस मार्च में सभी पार्टी के तमाम कार्यकर्ता व अनेक सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी व अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, जिनमें मुख्य रूप से स्थानीय आम आदमी पार्टी, भाजपा, कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, बसपा, वीर अशोक सम्राट संगठन, जय संघर्ष संगठन, स्वराज्य प्रणीत छाव क्रांतिवीर सेना उपस्थित थे. इस मार्च में पदाधिकारी, कार्यकर्ता, आम नागरिक और सैकड़ों महिलाएं शामिल थीं. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई और उसे कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की गई। आकाश सुखदेव वर्धा ne यह जानकारी press विज्ञप्ति द्वारा दी है.
