Reporter रायपुर : तेलीबांधा स्थित BRT बस स्टैंड का शेड कई सालो से टुटा पड़ा है. रायपुर से नया रायपुर आने के लिए तेलीबांधा से ‘तत्परता BRT लाइट बस सेवा’ की बस पकड़कर आनेवाले प्रवासी गण को भारी बारिश मे बिना छत के इस बस स्टैंड की वजह से आसपास के दुकान या पेड़ के निचे खड़े रहकर भीगने से बचने क सहारा लेना पड़ता है. ज्ञात हो की पिछले कई सालो से ये बस स्टैंड इसी हालत मे है और प्रशासन ने इस और अब तक ध्यान नहीं दिया है. हर दिन सैकड़ो यात्री इस जगह से नया रायपुर जाते है. BRT की बस हर 1 घंटे बाद आती है. ऐसे मे बस का इंतज़ार करते हुए महिलाये,बच्चे, बुज़ुर्ग धुप हो या बारिश मज़बूरी मे समय परेशानी के साथ व्यतीत करते है. बस शेड बनने से यात्रीओ को बैठने की व्यवस्था भी प्राप्त होंगी.
प्रशासन इस ओर कब ध्यान देगा और यात्रियों की सुविधा के लिए कितनी तत्परता से कार्य करगा ये देखने वाली बात है.
