Bulldozer Action in Shaheen Bagh: दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में आज बुलडोजर एक्शन होने वाला है. इसके लिए MCD का बुलडोजर इलाके में पहुंच चुका है. MCD को कार्रवाई करने के लिए फोर्स की भी सहमति मिल गई है.
Bulldozer Action in Shaheen Bagh: दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर एक्शन होने वाला है. इसके लिए साउथ दिल्ली नगर निगम (SDMC) ने पूरी तैयारी कर ली है. MCD का बुलडोजर शाहीन बाग इलाके में पहुंच चुका है. थोड़ी देर में अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया जाएगा.
बुलडोजर के सामने बैठे लोग
जानकारी के मुताबिक, शाहीन बाग इलाके में लोग MCD की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं. जब MCD का बुलडोजर इलाके में पहुंचा तो वहां मौजूद स्थानीय लोग उसके आगे बैठ गए. लोगों ने MCD के खिलाफ नारेबाजी की और जमकर हंगामा काटा. फिलहाल लोगों के विरोध की वजह से MCD का बुलडोजर आगे नहीं बढ़ पा रहा है.
भारी पुलिस बल तैनात
MCD की कार्रवाई से पहले ही यहां लोग इकठ्ठा होने लगे थे. इलाके के लोगों का कहना है कि MCD को पिछले 15 सालों से अतिक्रमण नजर नहीं आया. लेकिन अब अचानक से सरकार को यहां अतिक्रमण नजर आ रहा है. लोगों के विरोध के बाद मौके पर पुलिस और अन्य सुरक्षा बल की तैनाती की गई है. पुलिस लोगों को बुलडोजर के सामने से हटाने की कोशिश कर रही है. शाहीन बाग में कार्रवाई के विरोध में आप विधायक अमानतुल्लाह खान पहुंचे हैं.
बता दें कि MCD ने अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन से पहले दिल्ली पुलिस से फोर्स की मांग की थी. लेकिन आज खबर आई कि फोर्स की कमी के कारण बुलडोजर एक्शन नहीं होगा. लेकिन कुछ देर बाद MCD की तरफ से कहा गया कि वो पूरी तरह से तैयार हैं और आज ही बुलडोजर एक्शन होगा.
