वर्धा जिले की छह नगर परिषदों के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया तेज़ी से जारी है। मंगलवार को नामांकन के छठे दिन अध्यक्ष पद के लिए कुल 13 उम्मीदवारों ने जबकि सदस्य पद के लिए 237 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए। जिले की वर्धा, हिंगणघाट, आर्वी, पुलगांव, देवळी और सिंदी रेल्वे नगर परिषदों में चुनाव 2 दिसंबर को होंगे, जबकि मतगणना 3 दिसंबर को की जाएगी। चुनावी माहौल तेज़ होता दिख रहा है और राजनीतिक दलों ने प्रचार की तैयारियाँ शुरू कर दी हैं।






