महाराष्ट्र के जलगांव में शुक्रवार देर शाम एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक भीषण आग भड़क उठी। आग लगते ही इलाके में अफरातफरी मच गई, लेकिन राहत की बात यह रही कि किसी भी तरह का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का कार्य जारी है।
जलगांव के जिला कलेक्टर रोहन घुगे ने बताया:
“आग एक केमिकल कंपनी में लगी थी। सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई है। हम सरकार और नगरपालिका प्रशासन के संपर्क में हैं ताकि इस क्षेत्र में कम से कम दो फायर टेंडर हमेशा उपलब्ध रहें।”
स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनज़र इलाके को घेर लिया है और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।






