भारत के सबसे सफल कप्तानों में शुमार रोहित शर्मा को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 18 साल पूरे हो गए हैं। रोहित ने 23 जून 2007 को आयरलैंड के खिलाफ अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू मैच खेला था, यह वनडे फॉर्मेट था। इसके बाद उन्होंने T20 और फिर 6 साल बाद टेस्ट डेब्यू किया था। इस स्पेशल दिन उन्होंने एक भावुक स्टोरी शेयर की। 38 वर्ष रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया है। जिसके बाद शुभमन गिल को नया कप्तान नियुक्त किया गया। इससे पहले T20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतकर उन्होंने विराट कोहली के साथ क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट को भी अलविदा कह दिया था। रोहित अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट खेलते हैं। इसी में उन्होंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेला था जिसे आज पूरे 18 साल हो गए। हालांकि डेब्यू अंतरराष्ट्रीय मैच में रोहित की बल्लेबाजी नहीं आई थी।
18 साल पूरे होने पर रोहित ने इंस्टाग्राम पर अपने हेलमेट का फोटो शेयर किया जो उन्हें डेब्यू टेस्ट में मिला था इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा “मैं सदा आभारी रहूंगा.” इसके साथ उन्होंने नील दिल भी शेयर किया।






