पंडित दिनदयाल उपाध्याय रोजगार मेला 25 जुलाई को

वर्धा, जिला.: जिला कौशल विकास, रोजगार एवं उद्यमिता मार्गदर्शन केंद्र एवं जीएस कॉलेज द्वारा पंडित दिनदयाल उपाध्याय रोजगार मेला का आयोजन 25 जुलाई को सुबह 11 बजे जीएस कॉलेज, वर्धा में होगा।

इस आयोजन में राज्य की प्रसिद्ध कंपनियां भाग ले रही हैं, जिनमें प्रमुख रूप से नवभारत फर्टिलाइजर अमरावती, सीआईटी कंपनी पुणे, टेलेंसटू कंपनी, एसएसएम फार्मा कंपनी, एलआईसी हिंगनघाट, स्वतंत्रा कंपनी, एमडीएसएचजी वर्धा, इरोज हुंडई, रवि एडवरटाइजिंग, वैभव इंटरप्राइजेज नागपुर, राधे राइजिंग , उत्कर्ष  स्मॉल फाइनेंस बैंक, पीएएमएसए, नाइट पेट्रोल सिक्योरिटी, प्लेस एश्योर्ड, पटले स्किल नागपुर, नवप्रभात पोर्टिलाइजर, इनवोसोर्स सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, एसबीएस इंश्योरेंस, चीफ एजुकेशन्स, नुबेनो हेल्थ,ढोमने ब्रदर्स, अखर ऑटो, होलिका स्प्रिंग प्राइवेट।  लिमिटेड, सखी गारमेंट्स, स्ट्रैटेजिक एचआर सॉल्यूशन, संसूर सृष्टि कंपनी प्राइवेट लिमिटेड। इनका समावेश होगा, कुल मिलाकर 3 हजार से ज्यादा सीटें भरी जाएंगी।

Advertisement



चयन प्रक्रिया 10वीं, 12वीं, किसी भी विषय में डिग्री, आईटीआई ट्रेड पास और विशेष बढ़ई, फिटर, टर्नर, वेल्डर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रीशियन और मैकेनिकल इंजीनियर में डिप्लोमा आदि वाले उम्मीदवारों के सीधे साक्षात्कार द्वारा आयोजित की जाएगी।

जिला कौशल विकास, रोजगार एवं उद्यमिता मार्गदर्शन केन्द्र के सहायक आयुक्त ने नौकरी के इच्छुक अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे अपने मूल शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र एवं रोजगार कार्ड के साथ बैठक में उपस्थित होकर अवसर का लाभ उठायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FOLLOW US

Live Cricket

POll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

TRENDING NEWS

Advertisement

GOLD & SILVER PRICE

Rashifal