इंडिया पोस्ट भर्ती 2024: अगर आपने 10वीं पास कर ली है तो आपके लिए नौकरी का सुनहरा मौका;  44 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, कैसे करें आवेदन?

India Post GDS Recruitment: इंडिया पोस्ट की ओर से बंपर भर्ती प्रक्रिया का लिंक जारी कर दिया गया है.  अभ्यर्थियों को इस लिंक पर जाकर अपना आवेदन जमा करना होगा.भारतीय डाक सेवा यानी इंडिया पोस्ट ने जीडीएस के बंपर पदों पर भर्तियां निकाली हैं।  इस भर्ती (Recruitment 2024) के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।  साथ ही कुछ ही दिनों में इंडिया पोस्ट की ओर से इस भर्ती प्रक्रिया के लिए लिंक भी जारी कर दिया जाएगा.  जो उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में रुचि रखते हैं वे ऑनलाइन आवेदन लिंक सक्रिय होने के बाद आवेदन कर सकते हैं।  इस भर्ती प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन सोमवार, 15 जुलाई 2024 से शुरू हो गया है.  इसके लिए आपको इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।  इस वेबसाइट से आप भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं और बोर्डवार रिक्तियों की पूरी जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।

भर्ती प्रक्रिया के लिए वेबसाइट क्या है? 

भारतीय डाक सेवा के जीडीएस पद पर आवेदन करने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा।  उसके लिए, indiapostgdsonline.gov.in।  इस वेबसाइट पर जाएँ.  इस वेबसाइट पर आपको भर्ती प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी मिलेगी. 

Advertisement

भर्ती प्रक्रिया में कितने पद भरे जायेंगे? 

कुछ समय पहले इंडिया पोस्ट ने एक शॉर्ट नोटिस जारी किया था.  इसके मुताबिक अनुमान लगाया गया था कि इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए करीब 35 हजार पद भरे जाएंगे.  लेकिन, जानकारी है कि अभी और पदों पर भर्ती की जाएगी.  इंडिया पोस्ट की जीडीएस भर्ती के जरिए 44 हजार 288 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती होने जा रही है।  ये पद आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, यूपी, उत्तराखंड, एमपी, राजस्थान में हैं।

आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?
इन पदों के लिए आवेदन 15 जुलाई से शुरू होंगे.  फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 5 अगस्त 2024 है.  इस तिथि से पहले आवेदन करें.  इस तिथि से पहले निर्धारित प्रारूप में फॉर्म भरें.  इन पदों की एक और खास बात यह है कि चयन के लिए किसी भी तरह की परीक्षा देने की जरूरत नहीं है।  उम्मीदवारों का चयन केवल योग्यता के आधार पर किया जाएगा.  मेरिट लिस्ट 10वीं के अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी.

प्रति माह कितनी सैलरी मिलेगी?
आवेदन करने के बाद योग्यता के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।  अलग-अलग पदों के अनुसार अलग-अलग वेतन मिलेगा।  उदाहरण के लिए, पोस्ट ऑफिस जीडीएस, एबीपीएम और जीडीएस पोस्ट वेतन 10,000 रुपये से 24470 रुपये प्रति माह तक होगा।  बीपीएम पद का वेतन 12 हजार रुपये से 29,380 रुपये तक है।  उम्मीदवारों को इस संबंध में कोई भी अपडेट या विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FOLLOW US

Live Cricket

POll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

TRENDING NEWS

Advertisement

GOLD & SILVER PRICE

Rashifal