नई दिल्ली ब्यूरो : बीजेपी ने चुनावी वादों का पिटारा खोल दिया है.रविवार को भाजपा ने मोदी की गारंटी के नाम संकल्प पत्र की घोषणा की है.संकल्प पत्र में कई बड़े वादे किए गए हैं जिसमें गरीबों के लिए मुफ्त राशन योजना 2029 तक चलाया जायेगा. 70 वर्ष के ऊपर के बुजुर्गों को आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज दिया जाएगा. भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. जिसमें समाज के चार स्तंभ – महिला, युवा, गरीब व किसान के उत्थान पर जोर दिया है.भाजपा का यह घोषणा पत्र केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली 27 सदस्यों की कमेटी ने तैयार किया है. भाजपा मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति में यह घोषणा पत्र मेनिफेस्टो आज जारी किया गया है.