नयी दिल्ली ब्यूरो 14 april : बीजेपी का ये घोषणा पत्र केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली 27 सदस्यों की कमेटी ने तैयार किया है. इसके लिए लोगों के आम लोगों से भी सुझाव लिए गए हैं.राजनाथ सिंह ने बताया इसके लिए 15 लाख से ज्यादा सुझाव मिले थे. भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को संकल्प पत्र के नाम से घोषणा पत्र जारी किया. बीजेपी के इस घोषणा पत्र में चार स्तंभ महिला युवा गरीब व किसान के विकास पर जोर दिया गया है.लेकिन विपक्ष ने इस घोषणा पत्र को सीरे से खारिज किया है. प्रमुख विपक्षी पार्टियों ने इस घोषणा पत्र को हास्यास्पद और मनगढ़ंत बताया है.राहुल गांधी ने बताया कि भाजपा के मेनिफेस्टो और नरेंद्र मोदी के भाषण से दो शब्द गायब हैं महंगाई और बेरोजगारी. लोगों से जुड़े सबसे अहम मुद्दों पर बीजेपी चर्चा तक नहीं करना चाहती. INDIA का प्लान बिल्कुल स्पष्ट है 30 लाख पदों पर भारती और हर शिक्षित युवा को ₹100000 की पक्की नौकरी. युवा इस बार मोदी के झांसी में नहीं आने वाले वे इस बार कांग्रेस का हाथ मजबूत कर देश में रोजगार की क्रांति लाएगा.