दिल्ली ब्यूरो :दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है. ईडी की टीम गुरुवार शाम को केजरीवाल के घर पहुंची और करीब दो घंटे तक उनसे पूछताछ की थी. उनके खिलाफ शराब घोटाला मामले में कार्रवाई हुई है. लगातार 9 समन भेजने के बाद ईडी की टीम 10वें समन के साथ गुरुवार शाम केजरीवाल के घर पहुंची थी. केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद उनके पूर्व सहयोगी डॉ. कुमार विश्वास ने एक्स पर एक पोस्ट किया है.
कुमार विश्वास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर केजरीवाल का नाम लिए बगैर पोस्ट किया और लिखा, ‘कर्म प्रधान विश्व रचि राखा, जो जस करहि सो तस फल चाखा’ दरअसल यह चौपाई रामचरित मानस की है जिसमें गोस्वामी तुलसीदास कर्म के महत्व पर जोर देते हुए वे कहते हैं यह संसार, यह विश्व कर्म प्रधान है. जो व्यक्ति जैसा करता है उसे वैसे ही फल की प्राप्ति होती है.’
#kumarvishwas #Delhi #arvindkejriwal #ED