भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने तृणमूल कांग्रेस की महिला सांसद महुआ मोइत्रा पर संसद में सवाल के बदले पैसे लेने के आरोप लगाए हैं। इस मामले में लोक सभा की एथिक्स कमेटी जांच कर रही है। गुरुवार को पूछताछ के लिए समिति के सामने पेश हुईं महुआ मोइत्रा का आरोप है कि समिति में पूछताछ के दौरान उनसे आपत्तिजनक और बेहद निजी सवाल पूछे गए।
इस बीच महुआ मोइत्रा ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर आचार समिति के अध्यक्ष पर ‘मौखिक वस्त्रहरण’ करने का आरोप लगाया। टीएमसी सांसद आरोप लगाया कि आचार समिति के समक्ष पेशी के दौरान उनके साथ अनैतिक, अशोभनीय, पूर्वाग्रहपूर्ण व्यवहार किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि समिति के अध्यक्ष भाजपा सांसद विनोद सोनकर ने मामले से जुड़े सवाल पूछने के बजाय अपमानजनक ढंग से सवाल पूछकर पूर्वाग्रह दिखाया।
महुआ ने लिखा कि मैं आज बहुत दुखी होकर आपको पत्र लिख रही हूं। ताकि आपको आचार समिति की सुनवाई में अध्यक्ष के मेरे साथ किए गए अनैतिक, घृणित और पूर्वाग्रहपूर्ण व्यवहार के बारे में जानकारी दे सकूं। समिति को अपना नाम आचार समिति के बजाय कुछ और रख लेना चाहिए। इसमें कोई नैतिकता नहीं बची है। अध्यक्ष विनोद सोनकर के रुख की वजह से 11 सदस्यों में से पांच ने उनके शर्मनाक आचरण का विरोध किया और कार्यवाही का बहिष्कार किया।
महुआ ने आगे लोकसभा सचिवालय से सिर्फ सवाल टाइप करने के लिए पोर्टल के लॉगिन और पासवर्ड को साझा करने वाले नियमों का खुलासा करने का भी अनुरोध किया, साथ ही कहा कि ओटीपी के बिना कुछ भी सबमिट नहीं किया जा सकता है। ये नियम सांसदों को कभी क्यों नहीं बताए गए और यदि थे तो हर एक सांसद इस आईडी और लॉगिन को कई लोगों के साथ क्यों साझा कर रहा है?
महुआ के साथ दूसरे विपक्षी सांसदों का भी वॉकआउट
लोक सभा की आचार समिति की बैठक के बारे में समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक निजी सवालों के विरोध में महुआ मोइत्रा के साथ दूसरे विपक्षी सदस्यों ने भी बैठक का बहिष्कार किया। समिति के सवालों का विरोध करते हुए महुआ के साथ विपक्षी सांसदों ने सामूहिक वॉकआउट किया। विपक्षी दलों के सांसदों ने बैठक के संचालन के तरीके पर सवाल उठाए।
#WATCH | Janata Dal (United) MP Giridhari Yadav says, “They asked personal questions to the woman (TMC MP Mahua Moitra). They do not have the right to ask personal questions, so we walked out.”
Congress MP Uttam Kumar Reddy says, “The whole line of questions it seems that he’s… pic.twitter.com/vhrFrcJ3SV
— ANI (@ANI) November 2, 2023
समिति के अध्यक्ष भाजपा सांसद, महुआ से पूछे निजी और अनैतिक सवाल
लोकसभा आचार समिति की बैठक पर पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक विपक्षी सदस्यों ने पैनल प्रमुख- विनोद कुमार सोनकर पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा से व्यक्तिगत, अनैतिक सवाल पूछने के गंभीर आरोप लगाए। खबर के अनुसार, विपक्षी सदस्यों, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के हंगामे के बाद भी लोकसभा आचार समिति ने विचार-विमर्श जारी रखा। बता दें कि भाजपा सांसद सोनकर उत्तर प्रदेश की कौशाम्बी लोकसभा सीट से सांसद हैं।
सवाल के बदले पैसे लेने के आरोप बेबुनियाद
संसदीय समिति के समक्ष पेशी से पहले तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने रिश्वतखोरी के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि वकील जय अनंत देहाद्राई दुश्मनी के कारण संसद में सवाल के बदले पैसे लेने के बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। गुरुवार को महुआ ने खुद को निर्दोष बताया और संसदीय समिति से कहा, आरोप देहाद्राई की दुश्मनी से प्रेरित है। पीटीआई सूत्रों ने बताया कि उनके साथ उनके निजी संबंध हैं।
कांग्रेस और बसपा सांसदों का समर्थन मिला
बैठक में महुआ मोइत्रा को तेलंगाना कांग्रेस के एन उत्तम कुमार रेड्डी और बहुजन समाज पार्टी के दानिश अली सहित कुछ विपक्षी सांसदों का समर्थन मिला। हालांकि, मध्य प्रदेश भाजपा प्रमुख और सांसद वीडी शर्मा सहित कुछ भाजपा सदस्य चाहते थे कि महुआ आरोपों के मूल भाग का जवाब दें। सूत्रों ने कहा कि लोकसभा की आचार समिति के समक्ष उनके बयान का एक बड़ा हिस्सा देहाद्राई के साथ उनके संबंधों के बारे में था। महुआ लीक और आरोपों के लिए उन्हें दोषी ठहराती नजर आईं।
हीरानंदानी से लिंक पर महुआ का बयान
तृणमूल कांग्रेस सांसद ने दावा किया है कि व्यापारिक समूह की उनकी तीखी आलोचना के कारण “फर्जी” आरोपों के पीछे अदाणी समूह का हाथ है। महुआ पहले भी साफ कर चुकी हैं कि भले ही उन्होंने लोक सभा सांसद के लॉग-इन क्रेडेंशियल्स कारोबारी दर्शन हीरानंदानी के साथ शेयर किए हों, लोक सभा में अदाणी से जुड़े तमाम सवाल उन्होंने खुद पूछे हैं। इसके बदले पैसे या उपहार नहीं लिए गए हैं।
महुआ ने बिजनेसमैन के कहने पर सवाल किया
वकील देहाद्राई की दलील का हवाला देते हुए, भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने महुआ के खिलाफ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के पास शिकायत दर्ज कराई है। बिरला ने मामले को आचार समिति को भेज दिया। बता दें कि मोइत्रा पर एक प्रसिद्ध व्यापारिक परिवार के वंशज से रिश्वत और लाभ के बदले में सवाल पूछने के आरोप हैं। भाजपा सांसद का कहना है कि महुआ ने लोक सभा में व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी के आदेश पर सवाल पूछे।