हमास के बाद हूतियों ने इस्राइल पर हमले किए
– फोटो : amar ujala
विस्तार
हमास और इस्राइल के बीच बीते तीन हफ्ते से भी ज्यादा समय से लड़ाई चल रही है। इस संघर्ष ने अब तक 9,000 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है। हालांकि, लड़ाई रुकने की बजाय तेज होती जा रही है और इसमें नए-नए संगठन भी जुड़ने लगे हैं। 7 अक्तूबर को हमास के हमले से इस्राइल अब तक उभर भी नहीं पाया कि अब यमन के हूती आतंकियों ने उस पर आक्रमण कर दिया। ऐसे में सवाल उठते हैं कि आखिर हमास-इस्राइल युद्ध के बीच हूती की चर्चा क्यों? कौन हैं हूती? पहले ये कब चर्चा में रहे?